जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले में एक ही दिन में जनसेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और सामाजिक उत्तरदायित्व के अनेक क्षेत्रों में बहुआयामी पहल की.इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जशपुरवासियों को विकास की नई दिशा दी. बगिया स्थित कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में सीएम विष्णुदेव साय ने रक्तदाता सम्मान, एम्बुलेंस सेवा का लोकार्पण, एनसीसी एयर स्क्वॉड्रन की शुरुआत, स्वच्छता दीदियों का सम्मान और जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर जनसेवा की मिसाल पेश की.
रक्त-मित्र डायरेक्ट्री’ का विमोचन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जशपुर के आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए रक्तदान को ईश्वर तुल्य कार्य बताया.उन्होंने अभिनव ‘रक्त-मित्र’ पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे ज़रूरतमंद व्यक्ति तत्काल रक्तदाता से संपर्क कर जीवनरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे. इस डायरेक्ट्री में 480 स्वैच्छिक रक्तदाताओं के नाम और संपर्क नंबर दर्ज हैं. मुख्यमंत्री ने अपील की कि और लोग आगे आकर ‘रक्त मित्र’ बनें.
पीएम श्री स्कूल में शुरू हुई एनसीसी एयर स्क्वॉड्रन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष प्रयासों से जशपुर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को 3 सीजी एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की मान्यता प्राप्त हुई. उन्होंने विद्यालय में 25 चयनित विद्यार्थियों को एनसीसी बैच पहनाकर उनके प्रशिक्षण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब जशपुर के युवाओं को वायु सेना, सेना और प्रतिस्पर्धी सेवाओं में भर्ती के अधिक अवसर प्राप्त होंगे. यह प्रदेश में रायपुर के बाद जशपुर में ऐसा पहला अवसर है, जहां माइक्रोलाइट विमान से प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है.
स्वच्छता दीदियों को किया सम्मानित : ग्राम बगिया में आयोजित कार्यक्रम में विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदियों को साड़ी, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.जशपुर जिले की नगरपालिकाओं ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में देशभर में शानदार प्रदर्शन किया.जशपुरनगर ने 10वां, कुनकुरी ने 13वां, पत्थलगांव ने 30वां, बगीचा ने 51वां और कोतबा ने 64वां स्थान प्राप्त किया.