नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पीएम बनने के बाद सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी होने की फाइल पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद ये किस्त जारी होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया और अब 18 जून 2024 को वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस दौरान करोड़ों किसानों को लाभ मिलेगा और अगर आप भी इस पीएम किसान योजना से जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं। तो ऐसे में आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं जिससे आप ये जान पाएंगे कि आपको 17वीं किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे घर बैठे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…
इतने किसानों को मिलेगी 17वीं किस्त
बात अगर 17वीं किस्त की करें तो इस बार लगभग 9.3 करोड़ पात्र किसानों के खाते में 17वीं किस्त आएगी। इसके लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। खुद पीएम नरेंद्र मोदी इस 17वीं किस्त को किसानों के खाते में हस्तांतरित करेंगे।
स्टेटस चेक करने का ये है तरीका:-
स्टेप 1
कल यानी 18 जून 2024 को 17वीं किस्त जारी होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं तो ऐसे में आप स्टेटस चेक कर सकते हैं
इसके लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
स्टेप 2
वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको यहां पर ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है
स्टेप 3
अब जब आप सारी जानकारी भर चुके हैं तो आपको इसके बाद ‘गेट डिटेल’ वाला ऑप्शन नजर आएगा
आपको इस पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप देखेंगे कि आपको स्टेटस दिख जाएगा
इसमें आप जान पाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।