*मुंबई-* कंगना रनौत अपनी फिल्म तेजस को हिट कराने के लिए कोई भी मौका नहीं छोड़ रही. एक्ट्रेस फिल्म रिलीज से पहले राम नगरी अयोध्या पहुंचीं और रामलला के दर्शन किए. रामलला की भक्ति में डूबी कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। ऑरेंज साड़ी में दिखी कंगना कंगना रनौत तस्वीरों में ऑरेंज कलर की साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लगी. एक्ट्रेस ने सिर पर पीले रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. माथे पर टीका और आंखें बंद कर भगवान की भक्ति में लीन दिखीं. इन तस्वीरों को जैसे ही एक्ट्रेस ने शेयर किया तो वो देखते ही देखते वायरल हो गई। लिखा ये पोस्ट इन तस्वीरों को कंगना रनौत ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘आओ मेरे राम. वाह! मैं श्री हरि विष्णु की कृपापात्र हूं, उनकी भक्त हूं और आज मुझपे उनकी इतनी कृपा हुई कि मुझे श्री हरि विष्णु अवतार परम पूजनीय, महान धनुर्धारी, तेजस्वी योधा, तपस्वी राजा, मरियादापुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि के दर्शन करने को मिले. मेरी फिल्म तेजस में रामजन्मभूमि की विशेष भूमिका है, तो ऐसा मन हुआ की राम लल्ला के दर्शन करूं, धन्य भाग मेरे राम मेरे राम मेरे राम।