रायपुर:– ऑफिस में पौधों को रखने से वातावरण तो बेहतर होता ही है, साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी होता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुछ खास पौधों को ऑफिस में सही दिशा में रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और धन, सफलता व समृद्धि में वृद्धि होती है. पौधों से ऑफिस का माहौल शांत और सुकून भरा रहता है, जिससे कर्मचारियों का ध्यान काम पर बेहतर तरीके से लग पाता है और उनकी कार्यक्षमता भी बढ़ती है.
ऑफिस में इन पौधों को रख सकते हैं
मनी प्लांट: इसे सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसे दक्षिण-पूर्व दिशा में रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है.
लकी बैम्बू: वास्तु के अनुसार, इसे पूर्व दिशा में रखने से गुड लक और बेहतर भविष्य की संभावना बढ़ती है.
जेड प्लांट: यह पौधा खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा लाता है. इसे डेस्क पर रखना बहुत फायदेमंद होता है.
स्नेक प्लांट: यह हवा को साफ करता है और तनाव को कम करने में सहायक है. यह कम रोशनी और पानी में भी आसानी से बढ़ता है.
सक्युलेंट और रबर प्लांट: ये पौधे डेस्क की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऑफिस में दूध वाले, कांटेदार और बोनसाई पौधे नहीं रखने चाहिए, क्योंकि इनसे वास्तु दोष और काम में बाधा आ सकती है. सही पौधे और दिशा का चुनाव ऑफिस के माहौल को और भी सकारात्मक बना देता है, जिसका असर सिर्फ कर्मचारियों पर ही नहीं, बल्कि ऑफिस में आने-जाने वाले सभी लोगों पर पड़ता है।






