नई दिल्ली : कई लोग बना बनाया घर खरीदते हैं तो कई लोग प्लॉट खरीदने के बाद अपने मुताबिक घर का निर्माण कार्य कराते हैं। अगर आप भी प्लॉट पर अपना घर बनवाने की सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे खास तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर का निर्माण कार्य करवाते समय लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। घर का निर्माण कार्य कराना कोई आसान काम नहीं होता है।
घर बनवाते समय अगर आप योजनाबद्ध ढंग से काम नहीं करते हैं तो आपके काफी पैसे बर्बाद हो सकते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अमल में लाकर आप घर बनवाते समय अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं –
घर बनवाने से पहले आपको अपने बजट का निर्धारण करना चाहिए। इस दौरान पता करें कि बालू, मिट्टी, बदरपुर, सरिया, सीमेंट, लेबर आदि चीजों में कितना खर्च आएगा। इससे आपको मोटा-मोटा अंदाजा लग जाएगा कि घर बनवाने में कितना खर्च आएगा। इससे आपको घर की डिजाइन चुनने में मदद मिलेगी और आप योजनाबद्ध ढंग से पैसों को खर्च कर सकेंगे।
घर बनवाते समय आपको अच्छी गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप अच्छी गुणवत्ता वाली समाग्री का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भविष्य में घर में कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं। इस कारण आपको बाद में बार-बार रियेयर कार्य कराना पड़ेगा। इसमें आपके काफी पैसे बर्बाद होंगे।
आपको अपना घर हमेशा स्किल्ड मिस्त्री से बनवाना चाहिए। स्किल्ड मिस्त्री घर का काम पेशेवर और योजनाबद्ध ढंग से करते हैं। इससे रॉ मैटेरियल की काफी बचत होती है, जिससे आपके पैसे बचते हैं।
घर बनवाते समय आपको आर्किटेक्ट और इंजीनियर का परामर्श जरूर लेना चाहिए। आर्किटेक्ट घर की डिजाइनिंग को तैयार करके उसमें आने वाले मोटे खर्चे को कम कर सकता है।