चंदौली Chandoli : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में चोरों ने बैंक में सेंधमारी कर दर्जनों लॉकरों को तोड़ डाला. चोर बैंक में रखा ग्राहकों का कीमती सामान और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए. चोरों ने बीती रात इस वारदात को अंजाम दिया. इसकी जानकारी लोगों को सुबह हुई. सूचना मिलने के बाद आनन फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की.
लॉकर टूटकर चोरी होने की खबर जैसे ही बैंक ग्राहकों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना को लेकर पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं. दरअसल, बीती रात यूपी के चंदौली जिला मुख्यालय पर इंडियन बैंक की शाखा की पिछली दीवार को काटकर चोर बैंक में घुस गए. चोरों ने बैंक के लॉकर को निशाना बनाया.
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने बैंक के दर्जनों लॉकरों को अपना निशाना बनाया है. बैंक में रखे लोगों के लाखों के कीमती जेवरात और अन्य सामान चोरी हुए हैं. हालांकि इस मामले में बैंक की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. कुल कितने लॉकरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है, अभी यह स्पष्ट नहीं है. जैसे ही घटना की जानकारी अगले दिन सोमवार सुबह बैंक कर्मियों को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है. उधर इस वारदात की जानकारी होने के बाद वह लोग भी बैंक पहुंचे, जिन्होंने इस बैंक में लॉकर ले रखा था. पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. वहीं वह लोग काफी चिंतित और परेशान हैं, जिनका लॉकर में रखा कीमती सामान चोरी हो गया है.
Bank के ग्राहकों की मानें तो बैंक के तीन दर्जन से ज्यादा लॉकर तोड़े गए हैं. हालांकि अभी तक इस संदर्भ में बैंक और पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि इस बात का आकलन किया जा रहा है कि कितने लॉकर टूटे हैं और उसमें कितने का सामान चोरी हुआ है.
बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा लॉकर नंबर 51 है. हमारा लॉकर बेटी के नाम से है. सारे गहने उसमें रखे हुए थे. थोड़े बहुत बचे थे तो अभी शनिवार को जमा कर गए. करीब 35 से 40 लाख रुपये का जेवर था और 50 से 60 विक्टोरिया के सिक्के थे. एक चांदी की प्लेट है. एक चांदी का गिलास है. कटोरा है, बाकी हार और चैन वगैरह है. बैंक वाले तो अभी हमको अंदर घुसने ही नहीं दे रहे हैं कि हम लोग देख पाएं कि क्या क्या चोरी हुआ है. वैसे यह पता चला है कि सारे लॉकर तोड़ दिए गए हैं.
वहीं अलका तिवारी ने कहा कि हमारा भी इस बैंक में लॉकर था. उसमें कम से कम 60 से 70 लाख की ज्वेलरी थी. नकद कैश नहीं था. यह तो बैंक की जिम्मेदारी बनती है. अगर बैंक यह कहकर पल्ला झाड़ ले कि मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है तो मंथली सिक्योरिटी किस बात की लेती है. एडिशनल SP चंदौली चिरंजीवी मुखर्जी ने कहा कि चंदौली कोतवाली स्थित इंडियन बैंक में चोरी का प्रयास किया गया. इसमें चोरों ने बैंक के पीछे के रास्ते गैस कटर से खिड़की काट दी.
बैंक के अंदर प्रवेश कर कुछ लॉकर को काटकर कुछ सामान चोरी किया है. SP ने कहा कि चोरी किए गए सामान और जो टूटे हुए लॉकर हैं, उसका आकलन किया जा रहा है. बैंक के वाल्ट में या बैंक के अंदर जो कैश रखा था, उसका चोरी होना नहीं पाया गया है. केस दर्ज किया गया है. घटना के तत्काल और त्वरित अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. सर्विलांस और स्वाट टीम भी इस घटना के लिए लगाई गई है.