नई दिल्ली:- पहलगाम आतंकी हमले से पूरा देश दहल चुका है. चारों तरफ इस आतंकी हमले की चर्चा और इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही है. अब बिग बॉस फेम और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने बताया है कि इस हमले में शहीद होने वाले नौसेना अधिकारी विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी क्लासमेट रह चुकी हैं. गौरतलब है कि विनय और हिमांशी की हमले से 7 दिन पहले ही शादी हुई थी और वह पहलगाम में हनीमून मनाने पहुंचे थे. वहीं, हिमांशी की तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह अपने आतंकी हमले में जान गंवा चुके पति की लाश के पास बैठी थीं.
क्या बोले एल्विश यादव?
एल्विश ने बताया कि उन्होनें यह वीडियो बार-बार देखा तब जाकर उन्हें पता चला कि यह तो उनकी दोस्त है. उन्होंने कहा, वीडियो को जब एक नजर में देखा तो मुझे समझ नहीं आया, जब मैंने इस वीडियो को दोबारा देखा तो मैं शॉक्ड हो गया कि यह तो हिमांशी है, हमने दिल्ली के हंसराज कॉलेज साथ में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन कॉलेज के बाद हमारी कभी भी मुलाकात नहीं हुई’.
एल्विश ने आगे बताया कि उन्होंने हिमांशी को कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने कहा, हम उस व्यक्ति से कैसे बात कर पाएंगे, जिसने अपने पति को उसकी आंखों के सामने मरते देखा, इसलिए मैंने हिमांशी से टच में रहने वालों को कॉल किया, उसने बताया कि उसने हिमांशी को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया, लेकिन 30 कॉल करने के बाद हिमांशी ने 31वें कॉल का जवाब दिया’. यह सारी बातें एल्विश ने अपने व्लॉग में बताई हैं,
एल्विश ने अपने व्लॉग में आगे कहा, ‘ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, यह बहुत खतरनाक है, मेरी प्रार्थनाएं हिमांशी और उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने कायराना हमले में अपनों को अपनी आंखों के सामने खोया है’.




