मुंबई: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से इस्तीफा दे दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और रेजिग्नेशन लेटर राज्यपाल को भेज दिया है.मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि सिर्फ इस्तीफा काफी नहीं है. महायुति सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “पिछले ढाई-तीन सालों में महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. अगर आज कोई कार्रवाई नहीं की गई और सरकार को बर्खास्त नहीं किया गया तो महाराष्ट्र में निवेश के लिए कौन आएगा? कौन व्यक्ति या महिला सुरक्षित है?”
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या की फोटो सामने के बाद मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग फिर जोर पकड़ने लगी थी. फोटो में देखा गया कि आरोपियों ने संतोष देशमुख की बेरहमी से हत्या कर सेल्फी ली और वीडियो बनाए. बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग की थी.मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार रात उपमुख्यमंत्री अजित पवार के देवगिरी स्थित बंगले पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई. देवगिरी स्थित बंगले पर पहले से ही एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और मंत्री धनंजय मुंडे मौजूद थे.
सीएम फडणवीस ने मुंडे को इस्तीफा देने को कहामीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि सीएम फडणवीस ने धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा है और धनंजय मुंडे जल्द मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं.दरअसल, सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी ने धनंजय मुंडे के करीबी माने जाने वाले वाल्मिक कराड को मामले में मुख्य आरोपी घोषित किया है. जिससे धनंजय मुंडे की मुश्किलें बढ़ गई हैं.महाराष्ट्र के बीड जिले के कैज तहसील के मासाजोग गांव के तीन बार सरपंच रहे देशमुख को 9 दिसंबर को जबरन वसूली गिरोह के खिलाफ प्रतिरोध करने पर अगवा कर लिया गया, प्रताड़ित किया गया और हत्या कर दी गई.