रायपुर : चुनाव के बाद सभी राजनितिक पार्टियों की बैठक शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक को लेकर डॉ.रमन सिंह ने कहा कि, सभी राष्ट्रीय नेतृत्व के मौजूदगी में घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई. इस पर चर्चा चल रही है. पितृ पक्ष के बाद प्रचार प्रसार की शुरुआत होगी।
दूसरी सूची जारी होने पर पूर्व मुखमंत्री ने कहा, भाजपा के 90 में से 85 प्रत्याशी घोषित हुए है. घोषणा के बाद सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में उत्साह है. 40 से 42 युवाओं को मौका दिया गया है. 13 महिलाओं को मौका दिया और सभी वर्गों को व्यापाक प्रतिनिधि देने का कार्य किया गया. सीट वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दो-चार बाकी है वह भी जल्द ही जारी होंगे।
जनता के बीच लेकर जाने वाले मुद्दों पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन ने कहा कि, विकास, बस्तर में शांति और सुरक्षा, राजनांदगांव क्षेत्र की उपेक्षा भूपेश बघेल के विरुद्ध बड़ा मुद्दा रहेगा. पहले फेस के चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, 20 सीटों पर पहले फेस पर चुनाव है. बस्तर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 सीटों पर है. इन 20 सीटों पर भाजपा के टिकट वितरण का कार्य पूरा हो चुका है. हमें इन सीटों पर ज्यादा उम्मीद है।
भूपेश बघेल के द्वारा दिए गए रमन की ही चलती है वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, वह तो कहते थे दिल्ली में डॉ रमन की कोई सुनता नहीं, कोई पहचानता नहीं. आज कैसे भूपेश के स्वर बदल रहे हैं…? केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करती है, डॉ. रमन एक सामान्य सदस्य के रूप में शामिल होता है।