बस्तर:- मोर द्वार साय सरकार आवास सर्वेक्षण योजना के तहत हितग्राहियों को सीएम साय ने आवास योजना का लाभ दिया. अपने दो दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम ने अफसरों से कहा कि बस्तर के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहनी चाहिए. सीएम साय ने बस्तर में विकास का खाका खीचने के लिए करीब पांच घंटे लंबी बैठक की. सीएम ने बस्तर में रोजगार के अवसर और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसकी व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए.
मोर द्वार साय सरकार: सीएम के साथ बैठक में बस्तर संभाग के सातों जिलों के संबंधित अधिकारी और एक्सपर्ट मौजूद रहे. सीएम ने अफसरों के साथ मिलकर बस्तर में योजनाओं के क्रियान्यवन को लेकर चर्चा की. विकास के लिए जरुरी संसाधनों पर फोकस किया. बैठक में पशुपालन, मछली पालन, उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास और मिलेट्स की खेती को कैसे बढ़ाया जाए इसपर भी अफसरों से राय ली.
नक्सलवाद खत्म कर दम लेंगे”: बैठक के बाद सीएम ने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद जल्द खत्म होगा. सरकार बड़ी मजबूती के साथ लड़ रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में स्कूल और हेल्थ सिस्टम को बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि इस साल अबतक 222 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सीएम ने कहा कि बस्तर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. अमित शाह भी कह चुके हैं कि आने वाले दिनों में कश्मीर से भी ज्यादा पर्यटक बस्तर में आएंगे.





