हैदराबाद:- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda Motorcycle & Scooter India ने भारतीय बाजार में अपनी Honda CMX500 Rebel को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस क्रूजर मोटरसाइकिल को 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है. भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल का मुकाबला Royal Enfield Shotgun 650, Royal Enfield Super Meteor 650 और Kawasaki Eliminator 500 से होगा.
Honda CMX500 Rebel की कीमत Royal Enfield NX500 से कम
Royal Enfield NX500 और Honda Rebel की कीमत के बीच का अंतर भारत में विदेशों की तुलना में कम रखा गया है. Honda CMX500 Rebel ब्रांड की 500cc बॉबर मोटरसाइकिल है, और इसकी कीमत इसलिए ज़्यादा है क्योंकि यह Rebel को CBU रूट के ज़रिए भारतीय बाजार में लाया जाता है. इसके बावजूद, Honda Rebel 500 अभी भी NX500 से 78,000 रुपये और इसके सीधे प्रतिद्वंद्वी Kawasaki Eliminator 500 से 64,000 रुपये कम कीमत पर बेची जा रही है.
Honda CMX500 Rebel का पावरट्रेन
Honda Rebel 500 के इंजन की बात करें तो इसमें 471cc, इनलाइन-2, लिक्विड-कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 45.3bhp की पावर और 43.3Nm का टॉर्क प्रदान करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Honda Rebel 500, Kawasaki Eliminator 500 और Royal Enfield Shotgun 650 के साथ-साथ Royal Enfield Super Meteor 650 से मुकाबला करती है. हालांकि Royal Enfield की दोनों मोटरसाइकिलों की कीमत क्रमशः 3.59 लाख रुपये और 3.68 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि काफी सस्ती है.
Honda Rebel 500 का हार्डवेयर
Honda Rebel 500 अनोखे व्हील साइज़ पर चलती है, जो दोनों सिरों पर 16-इंच के इस्तेमाल किए जाते हैं. आगे की तरफ़ 130-सेक्शन का मोटा टायर इस्तेमाल किया जाता है, जबकि पीछे की तरफ़ 150-सेक्शन का यूनिट लगाया गया है. मोटरसाइकिल में डुअल चैनल ABS स्टैण्डर्ड तौर पर मिलता है और बाइक में नेगेटिव LCD डिस्प्ले दिया गया है.
Honda Rebel 500 में ट्यूबलर स्टील फ्रेम इस्तेमाल किया गया है और इसकी सीट की ऊंचाई 690 मिमी रखी गई है. बाइक में अपेक्षाकृत छोटा 11.2-लीटर का फ्यूल टैंक लगाया गया है, लेकिन इसका वजन 195 किलोग्राम से कम है, जो इसे Royal Enfield की 650cc बाइक के बजाय 350cc बाइक के बराबर रखता है.
Honda Rebel 500 को कंपनी के चुनिंदा Honda BigWing Top Line डीलरों के ज़रिए बेचा जाएगा और यह फिलहाल गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में ही उपलब्ध कराई गई है. जानकारी के अनुसार इसकी डिलीवरी जून 2025 में शुरू होगी.