नई दिल्ली :- हाल ही में TVS Motor Company ने अपनी TVS Jupiter 125 के कुछ टीजर जारी किए थे, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाना था. अब कंपनी ने अपनी अपडेटेड TVS Jupiter 125 DT SXC को बाजार में उतार दिया है.
कंपनी ने इस स्कूटर को 88,942 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है. फिलहाल TVS Jupiter 125 ड्रम-अलॉय वेरिएंट की शुरुआती कीमत 80,740 रुपये है. यह स्कूटर अब चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें टॉप-एंड SmartXconnect वेरिएंट है, जिसकी कीमत 92,001 रुपये है.
TVS Jupiter 125 DT SXC वेरिएंट में क्या है नया
ध्यान देने वाली बात यह है कि इस नए वेरिएंट की कीमत मिड-स्पेक डिस्क वेरिएंट से 3,500 रुपये ज़्यादा है और इसमें कलर LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को सपोर्ट मिलता है.
TVS Jupiter 125 DT SXC का पावरट्रेन
इसके अलावा, इस वेरिएंट में दो नए डुअल-टोन कलर भी मिलते हैं, जिसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे शामिल हैं. हालांकि यह मैकेनिकली तौर पर पहले जैसा ही है. इसमें वहीं मौजूदा 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 6,500rpm पर 8.3bhp की पावर (असिस्ट के साथ) और 4,500rpm पर 11.1Nm का अधिकतम टॉर्क (असिस्ट के साथ) उत्पन्न करता है.
TVS Jupiter 125 DT SXC का हार्डवेयर
इसके अलावा, इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. इसका वजन 108 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है. TVS Jupiter 125 में 33 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और आगे की तरफ दो लीटर अतिरिक्त स्टोरेज दिया गया है.
मौजूदा समय में, यह वेरिएंट TVS के Jupiter लाइन-अप में अपर मिड-टियर पर है और इसकी कीमत रेंज-टॉपिंग स्मार्टएक्सकनेक्ट वेरिएंट से 3,000 रुपये कम है. भारतीय बाजार में TVS Jupiter 125 का मुकाबला Suzuki Access 125, Hero Destini 125, Honda Activa 125 और Yamaha Fascino से होता है.