राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने के बाद भी प्रदुषण में कोई बदलाव नहीं दिखी। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी की आशंका जताई थी, जिसके बाद उम्मीद लग रही थी कि प्रदूषण में भारी गिरावट देखी जाएगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश होने के बाद भी प्रदुषण में कोई बदलाव नहीं दिखी। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी की आशंका जताई थी, जिसके बाद उम्मीद लग रही थी कि प्रदूषण में भारी गिरावट देखी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 28 नवंबर यानी आज दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘बेहद खराब श्रेणी’ में दर्ज की गई है। 100 अंकों की कमी दर्ज – हालांकि, 10 घंटे की बारिश के बाद दिल्लीज के एयर क्वालिटी इंडेक्स में 100 अंकों की कमी दर्ज की गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार की सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के पास पहुंच गया है, जो एक दिन पहले 500 के करीब था। सुबह 9 बजे के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार में 368, रोहिणी में 389, द्वारका सेक्टर 8 में 373, पटपड़गंज में 371, पंजाबी बाग में 397, वजीरपुर में 403 और आईटीओ में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बारिश के बाद भी एक्यूआई 387 दर्ज किया गया था, जो बारिश के पहले 395 था।
बारिश के बाद भी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण स्तर 300 के पार है। अधिकतर शहरों का प्रदूषण स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही बना रहा है। ग्रेटर नोएडा में पिछले आठ दिनों से एक्यूआई 300 के पार ही दर्ज हो रहा है। मंगलवार यानी 28 नवंबर को भी ग्रेटर नोएडा में 326 एक्यूआई दर्ज हुआ है। इसके अलावा, नोएडा में 310, गाजियाबाद में 320, फरीदाबाद में 330 और गुरुग्राम में 300 एक्यूआई दर्ज हुआ है। प्रमुख शहरों में क्या है ?
शहर दिल्ली 339 मुंबई 164 हैदराबाद 123 लखनऊ 187 पटना 218 इंदौर 127 अहमदाबाद 80 इन 10 शहरों का एक्यूआई रहा सबसे खराब शहर हनुमानगढ़, राजस्थान 416 दिल्ली, दिल्ली 395 फरीदाबाद, हरियाणा 364 ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश 361 धोलपुर, राजस्थान 343 नोएडा, उत्तर प्रदेश 334 सिवान, बिहार 327 मानेसर, हरियाणा 325 फतेहाबाद, हरियाणा 320 रोहतक, हरियाणा 316




