नई दिल्ली : अगर आपकी शादी को कई साल बीत गए हैं और आप भी हर साल सालगिरह मनाने के लिए कुछ कॉमन तरीके अपनाते आ रहे हैं तो इस बार यूनिक आइडिया से जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं।
शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण है। हालांकि जीवन की नई शुरुआत शादी के बाद होती है। इस रिश्ते में बंधने के बाद हर साल लोग अपनी शादी को सेलिब्रेट करते हैं यानी शादी की सालगिरह मनाते हैं। शादी की सालगिरह एक जोड़े के प्यार और प्रतिबद्धता को याद करने का दिन होता है। रोजाना की व्यस्त जीवनशैली से अलग इस दिन कपल अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करते हैं। एक दूसरे को खास महसूस कराने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने के लिए वह अपने जीवनसाथी को तोहफा देते हैं, उनके साथ वक्त बिताते हैं। एक दूसरे की प्रशंसा करते हैं और जीवन में आने के लिए कृतज्ञता दिखता हैं। अगर आपकी भी शादी की सालगिरह आने वाली है, तो इस दिन को अपने जीवनसाथी के साथ खास तरीके से मनाएं। पहली शादी की सालगिरह हो या पांचवी और 15वीं कुछ यूनिक आइडियाज के साथ दिन को स्पेशल बनाया जा सकता है।
शादी की सालगिरह मनाने के लिए कपल अक्सर एक दूसरे को तोहफे देते हैं। वह मूवी देखने जाते हैं या शाम को कहीं बाहर खाना खाने जाते हैं। ज्यादातर कपल अपने इस खास दिन को इसी तरह से सेलिब्रेट करते हैं। अगर आपकी शादी को कई साल बीत गए हैं और आप भी हर साल सालगिरह मनाने के लिए कुछ कॉमन तरीके अपनाते आ रहे हैं तो इस बार यूनिक आइडिया से जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं।
ट्रिप पर जाएं
सालगिरह के मौके पर आप घर और शहर से दूर कहीं ट्रिप पर जाने की योजना बना सकते हैं। ट्रिप दो दिन की या फिर आपकी छुट्टियों के मुताबिक कई दिन की हो सकती है। इस तरह आप हर वक्त एक दूसरे के साथ रहेंगे। शादी की सालगिरह के मौके पर घूमेंगे, व्यस्त जीवनशैली की परेशानियों से अलग सिर्फ एक दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे। ये आपके सेकेंड हनीमून की तरह भी हो सकता है। यकीनन आपके पार्टनर को ये आइडिया काफी पसंद आएगा।
इसे भी ट्विस्ट देने के लिए सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते हैं। जैसे पार्टनर की पसंदीदा जगह के लिए फ्लाइट या ट्रेन टिकट पहले से बुक कर लें। पार्टनर को कोई अन्य वजह बोलकर छुट्टी के लिए दफ्तर में अप्लाई करने को बोल दें और ट्रिप के दिन उन्हें ये बोलकर सरप्राइज दें कि आप एनिवर्सरी ट्रिप पर जा रहे हैं।
सरप्राइज पार्टी प्लान करें
अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ लंच या डिनर के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो रेस्तरां में बात करके पहले से वहां डेकोरेशन करवा सकते हैं। चाहें तो अपने और उनके दोस्तों, करीबी रिश्तेदारों या परिवार के लोगों को पार्टी में आमंत्रित कर सकते हैं और पार्टनर को सरप्राइज पार्टी देकर खुश कर सकते हैं।
ऑफिस भेजें तोहफे
शादी की सालगिरह को खास बनाता है आपका दिया तोहफा। हर पार्टनर उम्मीद में रहता है कि उनके जीवनसाथी इस मौके पर उन्हें कुछ यादगार उपहार देंगे। लेकिन हर साल इस अलग इस बार तोहफा देते समय कुछ अलग कर सकते हैं। जैसे सीधे गिफ्ट देने के बजाए सुबह उनके बिस्तर के पास तोहफा रखें ताकि नींद खुलते ही सबसे पहले उन्हें आपका गिफ्ट मिले। चाहें तो जब शादी दफ्तर पहुंच जाए तो उनके दफ्तर में गिफ्ट पार्लर कराएं ताकि वह तोहफा देकर सरप्राइज हो जाएं। इसके अलावा दिन भर इंतजार कराने के बाद रात में सोने से पहले उन्हें तोहफा देकर चौंका सकते हैं।
घर की सजावट
अगर दफ्तर से छुट्टी नहीं मिल रही या आप घर से बाहर नहीं जा सकते हैं तो शादी की सालगिरह के मौके पर खास सजावट भी इस दिन को यादगार बना सकती है। साथी के दफ्तर जाने के बाद आप घर या अपने कमरे की सुंदर सी सजावट करें। इसके लिए आप दोनों की तस्वीरों का वाॅल हेंगिग, सुंदर रंग बिरंगी लाइट्स, फूल या कैंडिल का उपयोग कर सकते हैं। जब जीवनसाथी घर आएंगे तो आपकी सजावट देखकर इम्प्रेस हो जाएं। अपनी छत या बालकनी में डेकोरेशन करके घर पर ही डिनर डेट का लुत्फ उठा सकते हैं।