भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। हालांकि कांग्रेस विधायक ने एक साल पहले ही कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था जिसके बाद आज उन्होंने औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्ता ले ली है।
आज बीजेपी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मौजूदगी में सदस्यता ली। इस दौरान बिरला ने औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस छोड़ने के बाद वह भाजपा के मंच पर भई नजर आ चुके थे। ऐसे में चुनावी साल में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली।





