सूरजपुर/ओड़गी – हिंदू सेवा संघ भैयाथान के द्वारा मां कुदरगढ़ी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ में गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां के दरबार में स्वच्छता अभियान चलाकर गणतंत्र दिवस मनाया। मां कुदरगढ़ के दरबार में प्रत्येक दिन सैकड़ों मात्रा में श्रद्धालु मां के दर्शन हेतु ऊंचे पहाड़ों को चढ़कर पहुंचते हैं। हिंदू सेवा संघ के द्वारा मंदिर के मुख्य द्वार से ही सीढियों में स्वच्छता को देखते हुए सफाई करते नाग डबरा से विजय कुंठ के सीढ़ियों तक सफाई अभियान चलाया इस दौरान सीढ़ियों में छोटे-छोटे कंकड़ व पेड़ों से गिरे पत्ते छोटे छोटे लकड़ियों के टुकड़े व बाजार से खरीदें सामानों के प्लास्टिकों के कचरे को झाड़ू लगाकर साफ किया गया जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई परेशानी सीढ़ी चढ़ते समय ना हो।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वच्छता अभियान में श्रम दान करने वाले हिंदू सेवा संघ के सदस्य के रूप में विराट प्रताप सिंह , कुमरेश दुबे , प्रदीप सारथी , विक्रम प्रताप सिंह , नितिन तिवारी , अजित दुबे , शीतल पाटिल , कनेश्वर पाटिल , हरदेव राजवाड़े , हृदय सिंह , बालेश्वर सिंह , गोरख राजवाड़े , वीरेंद्र यादव , कुंदन भउका सहित सदस्यगण उपस्थित थे।