*
रायपुर :- एक पेड़ मां के नाम- 2.0 उत्तर बस्तर कांकेर जिले में आज शासन के निर्देशानुसार ’एक पेड़ मां के नाम- 2.0’ के तहत वृहद पौधरोपण महाअभियान का आगाज होगा. जिला एवं ब्लॉक स्तर के शासकीय कार्यालयों के अलावा सभी पंचायतों और रिक्त स्थानो में बड़े पैमाने पर पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों और आम जनता को भी इसके लिए आग्रह किया जाएगा.
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए हैं. उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी कार्यक्रम में सहभागी बनकर अपने कार्यालयीन परिसरों को हरा-भरा बनाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें.