रायपुर:- भाजपा नेता और रायगढ़ से भाजपा के प्रत्याशी ओपी चौधरी ने सीएम भूपेश बघेल द्वारा एक्स पर किए गए ट्वीट का जवाब दिया है और इतना ही नहीं उन्होंने सीएम के आरोपों को सीधा छत्तीसगढ़वाद से जोड़ दिया, ओपी ने कहा कि कोई छत्तीसगढ़िया ऐसे निराधार आरोप लगा ही नहीं सकता। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है।
दरअसल, बीते दिनों ओपी चौधरी की पत्नी पर ओपी चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगा था, ओपी चौधरी की पत्नी सरकारी कर्मचारी हैं, आचार संहिता के अनुसार कोई सरकारी कर्मचारी राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार नहीं कर सकता, ऐसे में ओपी चौधरी की पत्नी का चुनाव प्रचार करना नियमत: गलत है।











