भिलाई : दुर्ग जिला कराते एसोसिएशन एवं फ्लाइंग फिट कराते एकेडमी द्वारा एनुअल बेल्ट ग्रेडिंग फंक्शन का आयोजन रविवार को एमजीएम पब्लिक स्कूल शांति नगर में किया गया।जिसने राज्य के भिन्न भिन्न जिलो के 250 से 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। समारोह के मुख्य अतिथि क्रिश्चियन कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैलाश नगर के वाइस प्रेसिडेंट एवं प्रिंसिपल एमजीएम कॉलेज दिमापुर डॉक्टर पीएस वर्गिस थे।
इस ग्रेडिंग एग्जाम के एग्जामनर सेहन खेत्रो महानंद सर जनरल सेक्रेटरी छत्तीसगढ़, सेहन आदिल खान सर जनरल सेक्रेटरी राजनंदगांव,सेन्साई रंजन डे जनरल सेक्रेटरी दुर्ग एवं जॉइंट सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ साइंस शिव निर्मलकर, सेन्साई काज़ी के निर्देशन में 285 खिलाड़ियों ने बेल्ट एग्जाम लिया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में एमजीएम पब्लिक स्कूल शांति नगर के प्राचार्य कुरियन जॉन का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने आश्वासन दिया खिलाड़ियों इससे भी बड़ा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा ।