नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन 400 से ज्यादा सीटों पर जीत का दावा कर रहा है। वहीं विपक्षी पार्टियां सत्ताधारी दल पर जुमलों की सरकार होने का आरोप लगा रही है और उनका कहना है कि लोकतंत्र में जनता तय करेगी कि कौन कितनी सीटें जीतेगा।
मलूक नागर ने बसपा से दिया इस्तीफा, बोले- अब देश के लिए कुछ करना है
बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देने पर लोकसभा सांसद मलूक नागर ने कहा, ‘देश के लिए कुछ करना है, इसीलिए आज मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। बसपा का यह इतिहास रहा है कि एक कार्यकाल के बाद या तो आपको पार्टी से बाहर कर दिया जाता है या फिर लोग पार्टी छोड़कर चले जाते हैं। हम देश के लिए और देश के लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।’
ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली आज
ऋषिकेश के IDPL ग्राउंड में आज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक है… पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लिए कई काम किए हैं… अनेक काम ऐसे हुए हैं जिसके बारे में लोग सोचते भी नहीं थे… लोकसभा की पांचों सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए लोग भारी बहुमत से हमें जिताएंगे… उनके आने का बहुत असर होगा।’
ईद कार्यक्रम में शामिल हुईं सीएम ममता बनर्जी
कोलकाता में रेड रोड पर ईद समारोह में शामिल हुईं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए… यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे NIA को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा… हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।’
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र जारी
भाजपा ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। राजधानी गंगटोक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे जारी किया।
‘भाजपा का मिशन इंडिया काम नहीं करेगा’
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केरल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जब प्रधानमंत्री केरल आते हैं तो वे केरल की तारीफ करते हैं। जब वे उत्तर भारत में होते हैं तो वे दक्षिण भारत की बुराई करते हैं। भाजपा का ये मिशन इंडिया काम नहीं करेगा, खासकर दक्षिण भारत में।’
‘लोकतंत्र में जनता ही तय करती है, किसे कितनी सीटें मिलेंगी’
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि ‘जब से चुनाव प्रचार शुरू हुआ है, तब से पूरे देश में हमारी स्थिति बेहतर हुई है। हमें खबरें मिल रही हैं कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन अच्छा कर रहा है। लोगों को अहसास हो गया है कि भाजपा की जुमला सरकार है, लोगों ने जो उम्मीद की थी, ये सरकार उसे पूरा नहीं कर पाई। हर क्षेत्र में लोग परेशान हैं। कांग्रेस की गारंटी को लोग पसंद कर रहे हैं और इसकी चर्चा हो रही है। कोई भी चुनाव से पहले ये कैसे कह सकता है कि वह कितनी सीटें जीतने जा रहा है? यह जनता तय करती है। भाजपा देशभर में 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी। लोकतंत्र में जनता ही सब तय करती है।’
ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली आज, सीएम धामी बोले- उनके आने से बहुत असर होगा
राहुल गांधी केरल के वायनाड से नामांकन कर चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि वह अपनी पारंपरिक सीट अमेठी या रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अमेठी सीट पर भाजपा की स्मृति ईरानी के सामने हार का सामना करना पड़ा था। जब इसे लेकर कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला पार्टी करेगी और समय आने पर फैसला होगा।