दिल्ली : बोल्ड सीन से लेकर विवादित बयान तक के जरिए चर्चा में बनी रहने वाली अभिनेत्री पूनम पांडे का निधन हो गया है। 1 फरवरी की रात कानपुर स्थित अपने आवास पर उन्होंने दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि करते हुए उनकी टीम ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे का निधन हुआ है। पूनम पांडे का जीवन भले ही ग्लैमरस दिखता हो लेकिन उसमें संघर्षों और कठिनाइयों की कोई कमी नहीं रही। प्यार से लेकर करियर तक में संघर्ष का सामना किया। सैम बाॅम्बे से शादी के कुछ समय बाद ही उनका अलगाव हो गया। घरेलू हिंसा और जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए पूनम ने ये रिश्ता खत्म कर दिया। इंडस्ट्री में बने रहने के लिए वह अक्सर ही कुछ अटपटा या विवादित करती रहती थीं। आइए जानते हैं कि पूनम पांडे की नेटवर्थ कितनी है, वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़कर चली गईं।
पूनम पांडे का जीवन परिचय
1 जनवरी 1991 को दिल्ली में पूनम पांडे का जन्म हुआ। साधारण परिवार से ताल्लुक रहने वाली पूनम का रूचि मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में थी। दिल्ली में पढ़ाई के दौरान 18 साल की उम्र में उन्हें मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल बनीं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक पर उन्होंने काम किया। हालांकि कामयाबी न मिलने पर पूनम बेतुके बयानों के कारण सुर्खियों में बनी रहतीं।
पूनम पांडे की कमाई
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूनम पांडे लगभग 7 मिलियन यानी करीब 52 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों, माॅडलिंग और सीरियल के अलावा पूनम पांडे सोशल मीडिया से वह मोटी कमाई कर लेती थी। इसके अलावा एक शो के लिए पूनम पांडे लगभग 3 लाख रुपये तक चार्ज करती थीं।
पूनम पांडे का घर
अभिनेत्री पूनम पांडे मुंबई के बांद्रा इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहती थीं। पूनम पांडे का कानपुर में गृह आवास है। लॉकअप शो में काम के दौरान उन्होंने बताया था कि उनका चार मंजिला घर है, जिस के किसी भी कमरे में वह पति की मर्जी से ही रह सकती थीं।
पूनम पांडे की गाड़ी
इसके अलावा पूनम पांडे के पास एक लग्जरी कार भी है। वह बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज सेडान कार से चलती हैं, जिसकी कीमत 55 लाख से अधिक है। अभिनय के अलावा मॉडलिंग और विज्ञापनों से भी कमाई करती थीं।