: क्या आप भी अपने बच्चे को फार्मूला मिल्क यानी पाउडर वाला दूध पिला रहे हैं. अगर हां तो सावधान हो जाइए. क्योंकि यह बच्चे की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. हाल ही में इस दूध के सैंपलों की जांच करने पर लीड (सीसा) और आर्सेनिक पाया गया, जो छोटे बच्चों के सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है.
कंज्यूमर रिपोर्ट की जांच में करीब-करीब सभी फार्मूला मिल्क के सैंपल में पॉलीफ्लोरोएल्काइल(PFA) भी मिला है. एक सैंपल में तो बिस्फेनॉल ए (BPA) और एक्रिलामाइड तक मिला है. जिसके बाद इन दूध को बनाने वाली कंपनियों पर सवाल खड़े हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट और ये दूध बच्चों के लिए कितना खतरनाक…बच्चों की सेहत के लिए सेफ नहीं पाउडर वाला दूध
बच्चों को पाउडर वाला दूध (Powder Milk) नहीं देना चाहिए. यह उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं होता है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार, यह दूध बच्चों में कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. बच्चों को 6 महीने तक सिर्फ मां का ही दूध पिलाना चाहिए.
कितने सैंपल में खतरनाक तत्व मिलेकंज्यूमर रिपोर्ट्स की ओर से टेस्ट किए गए 41 फ़ॉर्मूला मिल्क के सैंपलों में से 34 में लेड पाया गया है, जो 1.2 से लेकर 4.2 PPB तक था. इसमें सबसे ज़्यादा लेवल एनफ़ामिल न्यूट्रामिजेन में मिला है. हालांकि, टेस्ट किए गए किसी भी सैंपल में लेड का लेवल मानक से ज्यादा नहीं था लेकिन इनकी कम मात्रा भी खतरानक ही है. वहीं, इस दूध को बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि उन्होंने जानबूझक ये तत्व और केमिकल नहीं मिलाए हैं. ये पहले से ही पर्यावरण में मौजूद रहते हैं और वहीं से फूड्स में चले जाते हैं.
पाउडर मिल्क से बच्चों पर होने वाले खतरनाक प्रभावदिमाग और मेंटल हेल्थ ग्रोथ में परेशानी आ सकती हैपाचन संबंधी समस्याएं जैसे गैस, डायरिया और कब्ज़किडनी और लिवर पर बुरा असरइम्यून सिस्टम कमजोर होना, जिससे बार-बार बीमार पड़नाहड्डियों की कमजोरी और ग्रोथ में रुकावटबच्चों के लिए सुरक्षित विकल्पWHO और डॉक्टर पहले छह महीने तक सिर्फ माँ के दूध की सलाह देते हैं क्योंकि यह सभी जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है.अगर मां का दूध संभव नहीं है, तो ऑर्गेनिक और प्रमाणित फॉर्मूला मिल्क दे सकते हैं. हालांकि, लेबल ध्यान से पढ़कर तय करे कि उसमें हानिकारक केमिकल्स न हो.