देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने उत्तराखंड दौरे पर हैं. पीएम मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से MI-17 हेलीकॉप्टर के जरिए प्रधानमंत्री मुखबा के लिए रवाना हुए. मुखबा पहुंचने के बाद यहां पीएम का भव्य स्वागत किया गया. बता दें कि, मां गंगा का शीतकालीन स्थल मुखबा समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड में शीतकालीन तीर्थयात्रा को बढ़ावा देना है
.प्रधानमंत्री के सीमावर्ती क्षेत्र में दौरे को लेकर लोगों में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पहले मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा (मुखीमठ) जाकर गंगा मंदिर में पूजा की. जिसके बाद पीएम मोदी हर्षिल में एक एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.LIVE FEED12:00 PM, 6 Mar 2025 (IST)हर्षिल में पीएम के भाषण पर बजने लगी तालियांपीएम मोदी ने हर्षिल में जनसभा के बीच कहा कि उत्तराखंड में बारहमासी सीजन चलना चाहिए, 365 दिन टूरिज्म चलता रहना चाहिए.
पीएम ने कहा कि उत्तराखंड को विकसित बनाने के लिए हमारी डबल इंजन सरकार मिलकर काम कर रही है. चार धाम, ऑल वेदर रोड, आधुनिक एक्सप्रेसवे राज्य में रेलवे, विमान और हैलीकॉप्टर सेवाओं का विस्तार 10 वर्षों में उत्तराखंड में तेजी से विकास हुआ है.11:51 AM, 6 Mar 2025 (IST)हर्षिल में पीएम मोदी का संबोधन पूरा, पीएम ने कहा ‘मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है’.हर्षिल में जनसभा में पीएम मोदी का संबोधन पूरा हो गया है. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड टूरिज्म के विकास पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 10 साल में विकास पर काम हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे मां गंगा के मायके आने का मौका मिला.






