रायपुर:- छत्तीसगढ़ में अब प्रचार को बेहद कम समय बचा हुआ है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपने 90 विधानसभा में सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। तो वही भाजपा अभी चार सीटों पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। इन सब के बीच दूसरे चरण के नामांकन को लेकर अब कई लोग बगावती सुर दिखा रहे हैं। तो कई लोग समझाइश के बाद पार्टी का साथ दे रहे है।
ऐसे में प्रियंका गांधी छत्तीसगढ आ रही है। बता दें कि 30 अक्टूबर को दुर्ग में पाटन से सीएम भूपेश बघेल अपना नामांकन भरेंगे। इसमें प्रियंका गांधी शामिल होंगी। चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगी।
30 अक्टूबर को सीएम भूपेश बघेल के साथ दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरेंगे। इस दौरान नामांकन रैली के बहाने सीएम बघेल अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए कांग्रेस के क्षेत्रीय संगठन ने तैयारी की है।