मध्यप्रदेश:- भारतीय रेलवे ईद में घर जाने वालों की भीड़ और टिकट की मारामारी को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाएगी. भारतीय रेलवे ने इन 5 स्पेशल ट्रेनों को लेकर जानकारी भी दी है.भारतीय रेलवे ने इन पांच स्पेशल ट्रेनों के जरिये यात्रियों की भीड़ और सबको टिकट उपलब्ध कराने की कोशिश की है. हालांकि इनसे यात्रियों को कितनी राहत मिलेगी, ये तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अभी टिकट न मिलने से मायूस लोगों के लिए ये खबर राहत लेकर आई है. आइए विस्तार से जानते हैं इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में.ये हैं स्पेशल ट्रेनें और इनका रूट1. गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 05616ट्रेन नंबर 05616 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल 15 अप्रैल 2024 को गुवाहाटी से शाम 6 बजे बनकर चलेगी. यह ट्रेन कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर, आयोध्या धाम जं., लखनऊ, आगरा कैंट, जयपुर के रास्ते 18 अप्रैल 2024 को तड़के 3:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.2. जयनगर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल 09040ट्रेन नंबर 09040 जयनगर से नंदूरबार तक चलेगी. यह ट्रेन 10 अप्रैल 2024 को जयनगर से तड़के 02.00 बजे खुलेगी. इसके बाद दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते 11 अप्रैल 2024 को दोपहर 12 बजे नंदूरबार पहुंचेगी. 3. पटना-कोलकाता स्पेशल 03136ट्रेन नंबर 03136 का संचालन पटना से कोलकाता के बीच किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन 09 अप्रैल 2024 को पटना से दोपहर 12:15 बजे बनकर चलेगी. बख्तियारपुर, मोकामा, झाझा के रास्ते होते हुए देर रात 23:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.4. मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल 03046ट्रेन नंबर 03046 मुजफ्फरपुर-हावड़ा स्पेशल 9 अप्रैल 2024 को मुजफ्फरपुर से दोपहर 1 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा के रास्ते देर रात्रि 01:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी.5. भागलपुर-नंदूरबार अनारक्षित स्पेशल 09038ट्रेन नंबर 09038 भागलपुर-नंदूरबार स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल 2024 को भागलपुर से 23.00 बजे खुलकर किउल, मोकामा, पटना, डीडीयू के रास्ते 12 अप्रैल 2024 को सुबह 7:00 बजे नंदूरबार पहुंचेगी.