*मध्यप्रदेश।* इंडिया एक्ज़िम बैंक ने कुछ समय पहले मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन जारी हैं इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देर करे अप्लाई कर दें. कुछ ही दिनों में इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. ये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। कौन कर सकता है अप्लाई इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के बारे में डिटेल में जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. इसका लिंक हम नीचे भी दे रहे हैं. मोटे तौर पर संबंधित विषय में ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 28 साल है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी। इतना लगेगा शुल्क इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी, महिला कैंडिडेट्स और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 100 रुपये है। सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से होगा. इसमें ऑब्जेक्टिव, डिस्क्रिप्टव टाइप के सवाल शामिल होंगे. इसके अलावा पर्सनल इंटरव्यू भी होगा. इनके बारे में कुछ समय में अपडेट किया जाएगा इसलिए समय समय पर वेबसाइट देखते रहें।











