रायपुर:– सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. त्योहारी सीजन के नजदीक आते ही नए रिकॉर्ड बना रहा है. वहीं चांदी की कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की चमक बरकरार है. Comex पर पहली बार सोने का भाव 3600 डॉलर के पार पहुंच गया है, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. आइए जानते हैं कि रायपुर, लखनऊ, जयपुर, पटना समेत देश के बड़े शहरों में आज सोने और चांदी की क्या कीमत चल रही है.
सोना-चांदी की लगातार बढ़ती चमक
बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी के रेट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
सोने का भाव रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है.
चांदी की कीमत में हल्की तेजी जरूर है, लेकिन इसकी रफ्तार सोने के मुकाबले धीमी बनी हुई है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रंप टैरिफ और आर्थिक अनिश्चितता जैसी वजहों से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है.
आज अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी का भाव
शहर सोने का दाम ₹/10 ग्राम चांदी का भाव ₹/किलो
पटना ₹1,06,160 ₹1,23,970
जयपुर ₹1,06,200 ₹1,24,020
कानपुर ₹1,06,250 ₹1,24,150
लखनऊ ₹1,06,250 ₹1,24,150
भोपाल ₹1,06,330 ₹1,24,240
इंदौर ₹1,06,330 ₹1,24,240
चंडीगढ़ ₹1,06,220 ₹1,24,110
रायपुर ₹1,06,210 ₹1,24,100
MCX पर सोने की ताजा स्थिति
एमसीएक्स में आज सुबह 10 बजे तक सोना ₹1,06,072 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
इसमें ₹280 प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई.
सोने ने आज का लो रिकॉर्ड ₹1,05,925 और हाई रिकॉर्ड ₹1,06,199 तक का स्तर बनाया.
चांदी की कीमत में हल्की गिरावट
सोने की तुलना में चांदी की चाल थोड़ी धीमी है.
सुबह 10 बजे तक एमसीएक्स में चांदी का भाव ₹1,22,622 प्रति किलो दर्ज किया गया.
इसमें ₹19 प्रति किलो की मामूली गिरावट देखी गई.
आज चांदी का लो रिकॉर्ड ₹1,22,600 और हाई रिकॉर्ड ₹1,22,800 रहा.
क्यों बढ़ रहे हैं सोने के दाम?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स में कमजोरी.
आर्थिक अस्थिरता और महंगाई की आशंका.
त्योहारी सीजन और शादी-विवाह के चलते सोने की मांग में बढ़ोतरी.
निवेशकों का ध्यान सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मानने की वजह से बढ़ रहा है.
सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और त्योहारी सीजन में इसके और चढ़ने की संभावना है. अगर आप गोल्ड में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो बेहतर होगा कि समय पर खरीदारी कर लें. वहीं, चांदी की कीमत में फिलहाल हल्की गिरावट है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें भी तेजी देखने को मिल सकती है.