सरगुजा :- उत्तरी छत्तीसगढ़ के हिल स्टेशन मैनपाट में बड़ा आयोजन होना है. पूरी छत्तीसगढ़ सरकार सहित केन्द्रीय मंत्री भी मैनपाट में रहेंगे. प्रदेश में सभी विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री भी यहां रहेंगे. दरअसल ये भाजपा का एक प्रशिक्षण वर्ग है, जो 3 दिनों तक चलेगा. इसके लिये प्रशासन और भाजपा के बड़े नेता तैयारी का जायजा लेने भी मैनपाट पहुंचे.
मैनपाट में बीजेपी प्रशिक्षण: प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा. 7, 8 और 9 जुलाई को तीन दिवसीय प्रशिक्षण होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशिक्षण के पहले दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और समापन के दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां आ सकते हैं. हालांकि इनके आगमन की कोई आधिकारिक पुष्टि अबतक नही हैं, लेकिन सभी विधायक, सांसद सहित छत्तीसगढ़ के मंत्री और मुख्यमंत्री प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होंगे.
सरगुजा से चलेगी साय सरकार: इस आयोजन के कारण 3 दिन तक पूरी सरकार सरगुजा में ही रहेगी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा से ही सरकार चलायेंगे. क्योंकि पूरी कैबिनेट सहित मुख्यमंत्री खुद यहां रहेंगे. प्रदेश भर के भाजपा विधायक भी यहीं होंगे. ये बड़ा विषय इसलिए भी है कि क्षेत्र के लोगों के लिये हर मंत्री, विधायक और सांसद सरगुजा में 3 दिन तक रहेंगे.
भाजपा नेता व हाउसिंग बोर्ड कार्पोरेशन के अध्यक्ष अनुराग सिंहदेव ने बताया कि ” सरगुजा के पर्यटन स्थल मैनपाट में विधायक दल व सभी सांसदों के लिए भारतीय जनता पार्टी के एक प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी चल रही है. इस दृष्टि से हमारे क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, महामंत्री संगठन पवन साय ने मैनपाट का दौरा किया है. आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया. इसमें केंद्रीय नेतृत्व का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
शुक्रवार की शाम सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो, भाजपा नेता अखिलेश सोनी, कलेक्टर व एसपी सहित पूरा प्रशासनिक अमला मैनपाट पहुंचा और वहां प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लिया. भाजपा ने अपने प्रशिक्षण वर्ग के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया है, क्योंकि मैनपाट में आने वाले विधायक सांसदों के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग आएंगे. इससे ना सिर्फ आने वालों को प्रकृति के बेहतर नजारे दिखेंगे, बल्कि मैनपाट के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.