मुंगेली , लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरमपुर में हुआ कोरोना टीकाकरण, लोगो में दिखे उत्साह टीकाकरण के लिए जुटे ग्रामीण ।
स्वास्थ केंद्र प्रभारी और स्टाफ कहना है की बड़ी गर्व की बात है की लोग आज जागरूक होकर टीकाकरण के लिए पहुंच रहे है , यह समिति लगभग पांच हजार के आस पास टीकाकरण कर चुके है लगभग दस से बारह गावों में ।
ग्रामीणों का यह भी कहना है की केंद्र सरकार की सहायता से आज हमे फ्री टीकाकरण हो रहा है और सुरक्षित भी हो रहे है । सरकार ने जो कदम उठाए है बिलकुल सही है हमारे लिए , मितानिन दीदी लोग भी टीका लगवाए और अपना कर्तव्य का निर्वहन किए ।
ब्लॉक रिपोर्ट आरएस जायसवाल