नई दिल्ली:– जनपद से एक शॉकिंग खबर आ रही है। रायबरेली से मऊ जा रही बारात के दौरान दूल्हे ने आत्महत्या कर ली। घटना गौरीगंज कोतवाली के बनी रेलवे स्टेशन के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दूल्हा कार से उतरकर मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय रवि कुमार की शादी मऊ जिले के घोसी के नवापुर गांव में तय हुई थी। घर से धूमधाम से बरात मऊ के लिए रवाना हुई थी, रास्ते में बारात जब गौरीगंज पहुंची तभी दूल्हा रवि कुमार गाड़ी से उतरकर फरार हो गया।
शेरवानी में कार से निकलकर रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया दूल्हा
दूल्हे की कार में बेटे को ना पाकर पिता सहित अन्य रिश्तेदार उसको खोजने लगे। पहले रवि फोन रिसीव करने से कतराता रहा, जब उठाया भी तो इधर-उधर बता कर गुमराह करता रहा। इस दौरान प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही एक ट्रेन से वह बनी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। वहां उतरने के बाद उसने प्रतापगढ़ से लखनऊ की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के सामने खड़ा हो गया। मालगाड़ी से टकराने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी जानकारी
घटना की जानकारी लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को दी। पॉइंट मैन चंदन कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन को सूचित किया। स्टेशन मास्टर संजय ने गौरीगंज कोतवाली को मेमो भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूल्हे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शादी से कुछ घंटे पहले दूल्हे की आत्महत्या से लोग हैरान हैं।
आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
वहीं रवि कुमार ने किस कारण से आत्महत्या की इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।