नई दिल्ली:- अगर आप UPI का इस्तेमाल कर शॉपिंग करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. सरकार ऐसी योजना बना रही है जिसमें क्रेडिट कार्ड की जगह UPI का इस्तेमाल कर पेमेंट करने वाले लोगों को कम कीमत चुकानी होगी. इस योजना के लागू होने से UPI के जरिए पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. वहीं, पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर असर पड़ सकता है.
UPI पेमेंट पर नहीं लगता चार्ज
क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2-3 फीसदी चार्ज लगता है, जिसे मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कहते हैं. UPI के जरिए पेमेंट करने पर यह चार्ज नहीं लगता. जब आप किसी दुकानदार को क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उसे इस पर 2-3 फीसदी MDR देना पड़ता है.
कई दुकानदार यह पेमेंट अपनी जेब से करते हैं. कुछ दुकानदार MDR का बोझ ग्राहकों पर डाल देते हैं. वे ग्राहक से कहते हैं कि अगर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया तो इस पर 2-3 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. ज्यादा रकम की खरीदारी पर यह चार्ज काफी ज्यादा हो जाता है.
जानें कैसे मिलेगा फायदा
मिंट ने इस मामले से वाकिफ तीन लोगों के हवाले से खबर दी है. इसमें कहा गया है कि उपभोक्ता मामले मंत्रालय एक ऐसा सिस्टम तैयार करने के बारे में सोच रहा है, जिसमें यूपीआई के जरिए पेमेंट का फायदा सीधे ग्राहकों को दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगर आपको क्रेडिट कार्ड से किसी सामान के लिए 100 रुपये का भुगतान करना है, तो यूपीआई के जरिए पेमेंट करने पर आपको 100 की जगह सिर्फ 98 रुपये देने होंगे.
यूपीआई में बढ़ेगी लोगों की दिलचस्पी
शॉपिंग में पहले से डिस्काउंट मिलने से यूपीआई के जरिए पेमेंट करने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी. मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक उपभोक्ता मामले मंत्रालय इस योजना को लेकर कई पक्षों से बात करना चाहता है. इनमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर और एनसीपीआई शामिल हैं. इस पर विचार करने के लिए जून में सभी पक्षों के साथ बैठक हो सकती है.