वर्ल्ड कप में आज का मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए है. इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट मिला है।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 101 गेंदों पर 87 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
इंग्लैंड के लिए डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो सफलता मिलीं।