नई दिल्ली : सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इनमें से कई फिल्में दर्शकों के दिल पर राज करती हैं, तो कई के हाथ असफलता लगती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करा रही हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। वहीं, ऋतिक-दीपिका की ‘फाइटर’ और तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ पहले से दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इन सभी फिल्मों के प्रदर्शन का हाल इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है। तो आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों का क्या हाल रहा…
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। शाहिद ने फिल्म में एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है। वहीं, कृति सेनन रोबोट के किरदार में नजर आई हैं। 50 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतरी है। फिल्म ने पहले मंगलवार को यानी कि पांचवे दिन 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 34.6 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
लाल सलाम
ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। रजनीकांत ने इस फिल्म में कैमियो रोल किया है। ‘लाल सलाम’ ने पांचवे दिन 1.16 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 12.35 करोड़ रुपये हो गया है।
फाइटर
ऋतिक रोशन और दीपिका पादिकोण स्टारर ‘फाइटर’ दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर ऋतिक और दीपिका की जोड़ी देखने को मिली है। 20वें दिन यानी मंगलवार को फाइटर ने 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 199.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
हनुमान
तेजा सज्जा स्टारर ‘हनुमान’ ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो चुकी है। कम बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म शुरुआत से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। हिंदी पट्टी के दर्शकों को भी ये फिल्म खूब पसंद आई है। फिल्म को रिलीज हुए एक माह से ज्यादा का समय हो गया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 33वें दिन महज 29 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक 196.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।