मुंबई :- एलन मस्क के नेतृत्व वाली अमेरिकन कार निर्माता कंपनी टेस्ला की आज (15 जुलाई, 2025) से भारतीय बाजार में एंट्री होने जा रही है। टेस्ला का पहला स्टोर (शोरूम) आज (15 जुलाई) मुंबई में ओपन हो रहा है। इस इवेंट में कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भी लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 575 किलोमीटर तक चल सकती है। अमेरिकी मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46,630 डॉलर से शुरू होती है। भारत में इसकी कीमत करीब 58 लाख रुपए हो सकती है। इलेक्ट्रिक कार दो वैरिएंट- लॉन्ग रेंज ऑल व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव में आती है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है।
इससे पहले टेस्ला ने पहली बार भारत में अपनी एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है। यह टीजर बहुत सिंपल है। इसमें सिर्फ टेस्ला का लोगो और ‘इंडिया’ लिखा हुआ है, साथ ही कैप्शन दिया गया है – कमिंग सून यानी जल्द आ रहे हैं।
टेस्ला फिलहाल भारत की सड़कों पर अपनी दो पॉपुलर इलेक्ट्रिक कारों – Model Y (मॉडल वाई) और Model 3 (मॉडल 3) की टेस्टिंग कर रही है। एक खास बात यह है कि भारतीय मार्केट के लिए इनमें अमेरिका में इस्तेमाल होने वाला NACS चार्जिंग पोर्ट नहीं, बल्कि CCS2 चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा। टेस्ला ने 5 Model Y कारें मुंबई पोर्ट के जरिए भारत मंगाई हैं। ये सभी रियर-व्हील ड्राइव वर्जन हैं, जिन्हें शंघाई स्थित फैक्ट्री से इंपोर्ट किया गया है। ये गाड़ियां भारतीय सड़कों पर चल रही हैं और टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी गई हैं।
Model Y की खासियतें – दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स
दूसरे देशों में फिलहाल Tesla Model Y दो वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज ऑल-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। किसी भी EV के लिए उसकी रेंज सबसे महत्वपूर्ण होती है। Tesla की कारें अपनी लंबी रेंज के लिए जानी जाती है। चीन लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकिल के अनुसार, Model Y RWD को एक बार फुल चार्ज करने पर 593 किमी की रेंज का दावा किया गया है, जबकि Model Y लॉन्ग रेंज AWD 750 किमी तक चल सकती है।
48 लाख रुपए की कार में 21 लाख इम्पोर्ट ड्यूटी
भारत में इन कारों को चीन से कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU, यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में इम्पोर्ट कर बेचा जाएगा।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के शंघाई फैक्ट्री से 5 मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई टेस्ला शोरूम में पहुंच चुकी हैं।
इसकी कीमत ₹27.7 लाख है और इस पर ₹21 लाख से ज्यादा की इम्पोर्ट ड्यूटी लगी है। यानी, कीमत करीब ₹48 लाख होगी।
ये ड्यूटी भारत के उस 70% टैरिफ के हिसाब से है, जो $40,000 से कम कीमत वाली इम्पोर्टेड गाड़ियों पर लगता है। इसमें अतिरिक्त शुल्क भी शामिल हैं।