भोपाल:– मध्य प्रदेश समेत भारत में चंद्र ग्रहण लगेगा। आज ग्रहण रात 09.58 बजे से शुरू होकर रात 01.26 बजे समाप्त होगा। चंद्र ग्रहण को लेकर ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा। मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अपील भी की है।
ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 07 सितम्बर 2025, रविवार को लगने वाले चंद्र ग्रहण के अवसर पर मंदिर की पूजन और अन्य व्यवस्थाओं में निम्नानुसार परिवर्तन रहेगा।
मंदिर के पट प्रातः 05:00 बजे पूर्ववत खुलेंगे तथा भक्तजन भगवान श्री ओंकारेश्वर महादेव के दर्शन कर सकेंगे।
गर्भगृह में जल, फूल, बेलपत्र एवं अन्य पूजन सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
ग्रहण काल प्रारम्भ होने से पूर्व भगवान श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की शयन आरती रात्रि 09:30 बजे संपन्न की जाएगी।
चंद्र ग्रहण प्रारम्भ होते ही, रात्रि 09:58 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे।
ग्रहण समाप्ति उपरान्त प्रातःकाल मंदिर खुलने पर संपूर्ण परिसर का विधिवत शुद्धिकरण एवं पूजा-अर्चना की जाएगी, तत्पश्चात दर्शन पुनः आरम्भ होंगे।
सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि उपरोक्त व्यवस्था में सहयोग प्रदान करें।