नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार और शनिवार को गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा-नगर हवेली के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे और 2,587 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शुक्रवार सुबह दादरा और नगर हवेली के सिलवासा पहुंचेंगे और 450 बिस्तरों वाले नमो अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जहां से वह सायली स्टेडियम जाएंगे और 2587 करोड़ रुपये की 62 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. उन्होंने बताया कि वह स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
इसके अलावा वे शुक्रवार शाम को सूरत खाद्य सुरक्षा संतृप्ति अभियान में भाग लेंगे, जिसके तहत वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत लगभग दो लाख लाभार्थियों को लाभ वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे.बात शनिवार की करें तो वह गुजरात के नवसारी जिले में वानसी-बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लेंगे और 25,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता वितरित करेंगे. बता दें, ‘लखपति दीदी योजना’ को केंद्र सरकार ने 15 अगस्त, 2023 को लॉन्च किया था. इस योजना के तहत, एसएचजी की महिला सदस्य जो प्रति माह 10,000 रुपये या उससे अधिक कमाती हैं और जिनकी कृषि, पशुपालन और छोटे उद्योगों जैसे विभिन्न स्रोतों से कम से कम 1 लाख रुपये की वार्षिक आय है, उन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में मान्यता दी जाती है.
महिलाओं की सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (IWD) मनाया जाता है.पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सभी व्यवस्थाओं का प्रबंधन महिला पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम पुलिसिंग के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर होगा, क्योंकि कानून और व्यवस्था के सभी पहलुओं के साथ-साथ कार्यक्रम की व्यवस्था का प्रबंधन महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा. कुल 2,165 कांस्टेबल, 187 इंस्पेक्टर, 61 सब-इंस्पेक्टर, 19 पुलिस उपाधीक्षक, पांच पुलिस अधीक्षक, एक पुलिस महानिरीक्षक और एक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सभी महिलाएं) इस समग्र कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगी.राज्य के गृह राज्यमंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर गुजरात पुलिस एक अनूठी पहल कर रही है
. भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी – नवसारी के वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड पर उनके आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक.सांघवी ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों में आईपीएस अधिकारी एवं आरक्षी शामिल होंगी. मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगी. उन्होंने कहा कि यह पहल महिला दिवस पर दुनिया को एक मजबूत संदेश देगी और यह भी बताएगी कि गुजरात को एक सुरक्षित राज्य बनाने में महिलाएं किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.