रायपुर: छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री से 43 डिग्री तक पहुंच गया है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के राजनादगांव में अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. बढ़ती गर्मी की वजह से रायपुर कलेक्टर ने एडवाइजरी भी जारी की है.
रायपुर निवासी देहुती तिवारी ने बताया कि ” अप्रैल जून में जैसी गर्मी पड़ती है, वैसै हालात नजर आने लगे हैं. किसी काम से बाहर जाना होता है तो मुंह और सर पर कपड़े पूरी तरह से बांधकर निकलना पड़ता है. लोगों को काम की वजह से घर से बाहर निकलना मजबूरी हो जाती है. अप्रैल मई और जून 3 महीने किस तरह झेलेंगे पता नहीं.”
छत्तीसगढ़ में गर्मी
रायपुर निवासी अरुण कुमार पांडेय ने बताया “पेड़ पौधों की लगातार कटाई और शहर में सड़क का कांक्रिटीकरण भी तेज गर्मी पड़ने की वजह है. प्रकृति अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. घर से बाहर निकलें तो शरीर और चेहरे को पूरी तरह से ढंककर ही निकलें.”
रायपुर निवासी आनंद बंजारे ने बताया कि “दोपहर 12 बजे से शाम 4:00 बजे तक तेज गर्मी रहती है. ऑटो वालों को सवारी भी नहीं मिल पाती. राहगीर पेड़ की छाया देखकर गर्मी से बचते हैं और अपनी थकान दूर करते हैं.”
रायपुर में मार्च में 43 डिग्री पारा
ऑटो ड्राइवर प्रवीण कर्मकार बताते हैं कि “पिछले एक सप्ताह से गर्मी बढ़ गई है, जिसकी वजह से ऑटो में सवारी भी नहीं मिल पा रही है.
मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता ने बताया कि “वर्तमान में रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 से लेकर 40.8 तक चल रहा है, जिसे मौसम विभाग 41 डिग्री मानकर चलता है. छत्तीसगढ़ में तीन तरह के सिस्टम एक्टिव हैं जिसकी वजह से शनिवार को अधिकतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के 8 सालों के आंकड़ों के मुताबिक मार्च के आखिरी सप्ताह में सबसे कम अधिकतम तापमान मार्च 2020 में 34 डिग्री दर्ज किया गया था.”
पिछले 8 सालों में मार्च के आखिरी सप्ताह में रायपुर में अधिकतम तापमान
मार्च 2018 में 40 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2019 में 40.8 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2020 में 34 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2021 में 39.4 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2022 में 41.6 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2023 में 35.3 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2024 में 38.8 डिग्री अधिकतम तापमान
मार्च 2025 में 40.8 डिग्री अधिकतम तापमान