दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पांचवी बार जगह बनाई है. भारत ने सबसे पहले 2000 और 2002 में फाइनल खेला था.लगातार तीसरी बार टीम इंडिया ने मारी फाइनल में एंट्रीइसके साथ ही भारतीय ने 2013, 2017 के बाद लगातार तीसरी बार 2025 में फाइनल में एंट्री मारी है. अब भारतीय टीम 9 मार्च यानी रविवार को दुबई में फाइनल खेलने वाली हैं, जिसमें दूसरे सेमीफाइनल की विजेता से उसकी टक्कर होगी, जो दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड में से एक हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया के पास चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल तीसरी बार जितने का मौका होगा. इंडिया 2002 में संयुक्त विजेता रही और 2013 में धोनी की कप्तानी में भी विजेता बनी थी.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची (IANS Photo)भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर मारी फाइनल में एंट्रीइस मैच में टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 264 रन बनाए. भारत ने जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य को 48.1 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.विराट कोहली ने खेली शानदार पारीभारतीय के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने के लिए आए. ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल 8 और रोहित 28 पर पवेलियन लौट गे. इसके बाद विराट कोहली ने 98 बॉल में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 बॉल में 3 चौकों के साथ 45 रन बनाए. केएल राहुल ने 34 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 42 रन बनाए.
अक्षर पटेल ने 27 और हार्दिक पांड्या ने 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट हासिल किए.India enter in to Final of ICC Champions Trophyटीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची (IANS Photo)स्मिथ और कैरी की पारी गई बेकारइससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 69 बॉल में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों की पारी खेली. एलेक्स कैरी ने 45 बॉल में 7 चौके और 1 छक्के के साथ अपने 50 रन पूरे किए. वह 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दोनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट हासिल किया.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची (IANS Photo)भारत ने कब-कब खेला चैंपयिंस ट्रॉफी का फाइनल2000 – भारत बनाम न्यूजीलैंड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (उप विजेता)2002 – भारत बनाम श्रीलंका, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (संयुक्त विजेता)2013- भारत बनाम इंग्लैंड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (विजेता)2017 – भारत बनाम पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल (उपविजेता)2025 – भारत बनाम न्यूजीलैंड/दक्षिण अफ्रीका (जो दूसरा सेमीफाइनल जीतेगा) वह भारत के साथ खेलेगा14 साल बाद कंगारुओं पर दर्ज की जीतभारतीय टीम ने 14 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. टीम इंडिया को 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2023 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने 14 साल पहले भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2011 के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार हराया था, जहां पर टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.