भारतीय टीम ने रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में 100 रन से मात देकर लगातार अपनी छठी जीत दर्ज की। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस शानदार जीत के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हुए। रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर अपनी भड़ास निकाली है। बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।
रोहित शर्मा बल्लेबाजों से नाखुश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि पहले बल्लेबाजी करने पर चुनौती का सामना करना पड़ा। उन्होंने साथ ही कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने अपेक्षा से 30 रन कम बनाए।
मेरे ख्याल से यह वो मैच रहा, जहां हमने अपनी क्षमता दिखाई। सभी अनुभवी खिलाड़ियों ने सही समय पर अपनी जिम्मेदारी निभाकर हमें जीत दिलाई। देखते हैं कि टूर्नामेंट हमारे लिए कैसा बीतता है। पहले पांच मैचों में लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन इस मैच में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी, हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा।