नई दिल्ली: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे. इस मसले पर राज्य की सियासत काफी गर्म हो गई है. वहीं सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश कुमार की तबीयत को देखते हुए भाजपा प्लान बी भी तैयार करके रखना चाहती है. वहीं, राजद नेता लालू प्रसाद यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी नीतीश के इस्तीफे की मांग की है.इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी जल्दी ही चुनावी मैदान में अपने पार्टी के सांसदों और विधायकों को बिहार चुनाव के कैंपेन में दिन रात उतारने जा रही है.पार्टी ने इसके लिए योजना तैयार की है जिसमें सांसदों को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर वहां के वोटबैंक से संपर्क साधना होगा. सूत्रों की माने तो हर सांसद को इन क्षेत्रों में नए वोटर्स बनाने के भी टारगेट दिए जाएंगे ताकि मुख्यालय उनसे रिपोर्ट ले सके. सांसदों को समय निर्धारित लक्ष्य दिए जाएंगे और उसके बाद मुख्यालय में उन्हें संबंधित कार्यों की रिपोर्ट भी तैयार करके देना होगा
.राष्ट्रगान विवाद पर मीसा भारती ने सीएम नीतीश पर कसा तंज ।इसके अलावा सूत्रों की माने तो पार्टी चुनाव से पहले बिहार से संबंधित नेताओं को क्षेत्रों में अलग-अलग कार्यों के निष्पादन का जिम्मा भी देगी जिसके तहत मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने और बिहार के अप्रवासी जो बाहर हैं और जिनके वोट अभी भी बिहार में हैं, उनके घर घर जाकर एक सूची तैयार करवाई जाएगी. उसके बाद उनके संबंधियों से संपर्क साधकर उन्हें चुनाव में वोट के लिए राज्य में पहुंचने के वायदे लिए जाएंगे.इसके अलावा बिहार की प्रसिद्ध छठ पूजा के लिए ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा भी केंद्र सरकार की तरफ से इस बार कुछ पहले ही कर दी जाएगी, ताकि चुनाव में इसका भी पूरा फायदा उठाया जा सके. सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश कुमार की तबीयत को ध्यान में रखते हुए बीजेपी अकेले के दम पर भी सरकार बनाने की कोशिश करेगी. इसके लिए भाजपा प्लान बी भी तैयार करके रखना चाहती है.
यही वजह है कि एक तरफ जेडीयू नीतीश कुमार के बेटे निशांत की प्लानिंग और प्लॉटिंग करने में जुटी है तो वहीं भाजपा नीतीश के बेटे पर कोई भी टिप्पणी करने से बच रही है. सूत्रों की माने तो पार्टी की तरफ से इस पर किसी भी नेता को टिपण्णी करने पर सख्त मनाही है. वह इसलिए क्योंकि अंदरखाने इसके पीछे की रणनीति भी यही है कि जिसके पक्ष या विपक्ष में जितनी बयानबाजी या फिर राजनीति होती रही है उस नेता का राजनीतिक आधार उतना ही सशक्त होता रहा है.यही वजह है कि भाजपा नीतीश के अलावा जेडीयू के किसी भी नेता का नाम ज्यादा नहीं लेना चाहती और उन्हें ही फिलहाल अगला मुख्यमंत्री का दावेदार भी बता रही है
. बहरहाल, नीतीश कुमार के राष्ट्रगान के बीच नमस्कार करने और चहलकदमी करने की घटना अब तूल पकड़ लिया है. इस मसले को लेकर पूरा विपक्ष बिहार के मुख्यमंत्री से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहा है.राजद नेता लालू यादव की बेटी और सांसद मीसा भारती ने भी नीतीश के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा के नेताओं को बिहार के मुख्यमंत्री को बदलना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, ये पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. इससे पहले भी सीएम महिलाओं के बारे में टिपण्णी और महापुरुषों के कार्यक्रम में असंवैधानी व्यवहार करते नजर आए हैं.मीसा भारती ने कहा कि यदि नीतीश कुमार की तबियत ठीक नहीं है तो भाजपा को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. बहरहाल परिस्थितियों को भांपते हुए ही भाजपा पहले से ही एक कदम आगे चल रही है और उसने प्लान बी भी ऐसे तैयार किए हैं ताकि सामने नीतीश भी रहें और चुनाव के बाद स्थिति भी साफ हो जाए.