रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक ऐसी विधानसभा है जिसे भेदने का प्रयास कांग्रेस के लिए एक सपना बन गया है। ये विधानसभा है रायपुर की दक्षिण विधानसभा। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल 7 बार विधायक चुनाव जीत चुके हैं और 8वीं बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। इस बार भी कांग्रेस की कोशिश रहेगी की वो भाजपा के इस भेद किले को भेद सके।
रायपुर दक्षिण छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है। इस सीट पर सिर्फ और सिर्फ एक उम्मीदवार की तूती बोलती है और वो उम्मीदवार हैं पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल। बृजमोहन अग्रवाल के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीट पर उन्हें हराने के लिए विरोधियों ने कई बार खेमेबंदी की। लेकिन हर बार बृजमोहन पहले से ताकतवर बनकर उभरे। चाहे छत्तीसगढ़ में किसी की भी लहर चले,जातिगत की बात हो, योजनाओं का हवाला दिया जाए या फिर दूसरे तरह के माहौल बने। दक्षिण विधानसभा में बृजमोहन को लेकर जनता की राय टस से मस नहीं हुई।