अफ्रीका:- वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए. को जीतने के लिए दक्षिण अफ्रीका को 327 रन का लक्ष्य मिला है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है, विराट कोहली 101 रन बनाकर नाबाद रहे. रवींद्र जडेजा ने 15 गेंद में 29 रन की नाबाद पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन की बेहतरीन पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की पारी थोड़ी देर में शुरू होगी।
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में पहली ही अपनी जगह पक्की कर ली थी।