*भोपाल:-* लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग पिछले काफी वक्त से तैयारियां कर रहा है, लोगों को बताया जा रहा है कि वो कैसे अपना वोट डाल सकते हैं.वोटिंग को लेकर कई तरह के नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. पोलिंग बूथ पर ऐसे नियम आपको पढ़ने को मिल जाएंगे.क्या आप जानते हैं कि चुनाव आयोग की तरफ से घर बैठे वोट डालने की सुविधा भी कुछ लोगों को दी गई हैचुनाव आयोग के मुताबिक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जो पोलिंग बूथ पर नहीं जा सकते हैं वो पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग कर सकते हैं.5/6बुजुर्गों के अलावा 40% से ज्यादा दिव्यांग लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि अगर वो चाहें तो पोलिंग बूथ जाकर भी वोट डाल सकते हैं.घर से ही वोट डालने की सुविधा के लिए आपको फॉर्म 12डी के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर आपको बैलेट पेपर जारी करेगा और आपका वोट आपके पोलिंग बूथ तक पहुंच जाएगा।