नई दिल्ली : बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म के रिलीज से कुछ दिनों पहले प्रमोशन किया जाता है। शायद ही कोई फिल्म स्टार ऐसा होगा, जो अपनी फिल्मों का प्रमोशन न करता हो। मगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं होता है। साउथ सितारों का मानना है कि फिल्म की कहानी अच्छी होगी, तो दर्शक खुद ही मूवी को देखने के लिए सिनेमाघरों में आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि साउथ के ये स्टार फिल्म को प्रमोट ही नहीं, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट में भी लिखवाते है कि शूटिंग पूरी होने के बाद मूवी को प्रमोट नहीं करेंगे। तो आइए जानते हैं इन सितारों के बारे में…
रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री में थलाइवा के नाम से जाने जाते हैं। अभिनेता का क्रेज साउथ में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। साउथ में रजनीकांत की फिल्में उनके दमदार अभिनय से चलती हैं। अभिनेता कभी अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करते हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘लाल सलाम’ का भी कोई प्रमोशन नहीं किया था। बता दें कि, उनकी इस फिल्म का निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है।
नयनतारा
साउथ सिनेमा में लेडी सुपरस्टार के नाम से मशहूर अभिनेत्री नयनतारा भी अपनी फिल्मों के प्रमोशन से बचती हैं। अभिनेत्री ने अपनी ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ को भी प्रमोट नहीं किया था। इसके बावजूद भी नयनतारा का क्रेज ऐसा है कि लोग दौड़कर सिनेमाघरों में उनकी मूवी देखने पहुंचते हैं।
दलपति विजय
अभिनेता दलपति विजय भी अपनी फिल्मों का प्रमोशन नहीं करते हैं। अभिनेता की सभी फिल्में, सिर्फ उनके नाम से ही चलती हैं। इतना ही नहीं, विजय फिल्मों की रिलीज के समय मीडिया से बातचीत करने से भी बचते हैं।
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति की गिनती साउथ सुपरस्टार्स में होती है। अभिनेता भी फिल्मों के प्रमोशन से कोसों दूर रहते हैं। अभिनेता ने खुद को बॉलीवुड फिल्म ‘जवान’ के प्रमोशन से भी दूर रखा था। इस फिल्म विजय सेतुपति के अलावा शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयनतारा, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे।