बिहार। रूटीन से अलग हटकर सोमवार को मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसके पहले, लगातार दो दिन वह अचानक राजद अध्यक्ष से मिलने पहुंचे। जदयू के दिग्गजों से विमर्श किया। अब फिजा में एक फैसले से बड़े वोट बैंक पर मरहम लगाने की चर्चा है।
आज कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है। सीएम नीतीश कुमार महज 6 दिन के अंदर मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक कर रहे हैं। चर्चा है कि इस अहम बैठक में सीएम नीतीश कुमार बिहार के साढ़े 4 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की घोषणा कर दे। इसी अहम बैठक का इंतजार केवल नियोजित शिक्षकों को नहीं है बल्कि दारोगा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को भी है। सीएम नीतीश कुमार दारोगा अभ्यर्थियों के लिए नई वैकेंसी का एलान भी कर सकते हैं।
बता दें कि 19 सितंबर को ही सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट मीटिंग की थी। अब 6 दिन के अंदर यानी सोमवार को फिर से वह कैबिनेट की बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक दोपहर 3:30 में होगी। संभावना है कि इस कैबिनेट में सीएम नीतीश कुमार कुछ बड़ी घोषणाएं कर दें।