बिलासपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पार्टी के संयुक्त महामंत्री और बिलासपुर के कद्दावर नेता अशोक अग्रवाल को नोटिस जारी किया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत के बाद यह नोटिस जारी किया गया है।
तखतपुर से कांग्रेस ने रश्मि सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उनकी शिकायत पर अशोक अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है। मामले में पीसीसी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पीसीसी प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर नोटिस का लिखित स्पष्टीकरण 24 घंटे के भीतर मांगा है।