*मध्यप्रदेश:-* जब भी आप किसी कार का ऐसा नंबर देखते हैं जो काफी यूनिक होता है तो आपके मन में एक ही सवाल आता है कि लाखों रुपये देकर ये नंबर खरीदा गया होगा.वीआईपी या किसी खास नंबर के लिए कई लोग काफी पैसा खर्च करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको भी अपनी पसंद का नंबर आसानी से मिल सकता है.अगर आप भी कार लेने की सोच रहे हैं और आपको अपना कोई फेवरेट नंबर कार की प्लेट पर लगवाना है तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं.आपको नई कार खरीदने पर आरटीओ की पसंद वाला नंबर जबरदस्ती लेने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान स्टेप फॉलो कर आप फैंसी नंबर ले सकते हैं.इसके लिए सबसे पहले आपको fancy.parivahan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद पब्लिक यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें.इसके बाद आपके सामने कुछ डीटेल भरने के लिए आएंगी, इन्हें भरने के बाद आपको अपना लॉगइन बनाना होगा और फिर नंबर सिलेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना आरटीओ और व्हीकल कैटेगरी डालनी होगी.इतना सब करने के बाद आपके सामने फैंसी नंबर्स की लिस्ट आ जाएगी, नंबर सेलेक्ट करने के बाद पर्सनल डीटेल भरें और पेमेंट करने के बाद रिसीप्ट डाउनलोड कर लें. ये रिसीप्ट आप गाड़ी खरीदते हुए डीलर को दें और आपको वही नंबर मिल जाएगा.






