नई दिल्ली : पेड़ और पक्षियों के बीच का रिश्ता तो हम सब जानते हैं। पेड़ ही पक्षियों का घर होते हैं, इनके बिना पक्षियों का जीवन काफी कठिन हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक पेड़ ऐसा भी है, जो पक्षियों की जान ले लेता है? जी हां, ये सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। दरअसल ये खतरनाक पेड़ अपनी शाखाओं पर घोंसले बनाने के लिए पक्षियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जब पक्षी इस पेड़ की ओर खिचे चले आते हैं और शाखाओं पर बैठ जाते हैं, तो इसके चिपचिपे बीज पक्षियों के पंखों पर चिपक जाते हैं, जिसकी वजब से पक्षियों के पंख भारी हो जाते हैं और वह अधिक समय तक उड़ नहीं पाते हैं और जमीन पर गिर जाते हैं। इसके कुछ समय बाद भूख से उनकी मौत हो जाती है। आखिर में शिकारी इन पक्षियों को खा जाते हैं। यही वजह है कि इन पौधों को पक्षियों का हत्यारा कहते हैं।
पक्षियों की जान लेने वाले इस पेड़ को पिसोनिया प्लांट के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा इन्हें “बर्ड कैचर’ या बर्ड किलर भी कहा जाता है। इस पौधे के बीज बेहद लंबे और चिपचिपे होते हैं, जो एक मोटी जेलनुमा चादर से ढके रहते हैं। इसमें एक छोटा सा हुक भी दिखाई देता है। इसकी वजह से वह किसी भी चीज पर चिपक जाते हैं।
जब कोई पक्षी इस पौधे की शाखाओं पर बैठता है तो ये बीज उनके पंख में चिपक जाते हैं, जिसकी वजह से कुछ समय बाद उनकी मौत हो जाती है। ये घातक पेड़ आमतौर पर कैरेबियाई द्वीपों पर उगते हैं, जो समुद्री पक्षियों के लिए खतरनाक साबित होते हैं। इस पेड़ पर साल में दो बार फूल आते हैं।
पिसोनिया पर समुद्री पक्षी घोंसला बनाने के लिए आते हैं और अंडे देते हैं। लेकिन जब इनके बच्चे अंडों से बाहर निकलते हैं, तो बड़े समुद्री पक्षी ताकतवर होने की वजह से उड़ जाते हैं, लेकिन ये नन्हें बच्चे चिपचिपे गुच्छों में उलझ कर मर जाते हैं।
कई बार तो ये पक्षी पेड़ पर ही दम तोड़ देते हैं और उनका शव पेड़ की शाखाओं से लटकते नजर आते हैंं। आश्चर्य की बात यह है कि जानलेवा होने के बाद भी कई समुद्री पक्षी पिसोनिया को पसंद करते हैं और उन पर घोंसला बनाते हैं।