नई दिल्ली : सोशल मीडिया हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। खाली समय मिलते ही ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम रील्स की ओर रुख कर लेते हैं, जहां लोगों को 30 सेकेंड में बड़ी ही रोचक और मनोरंजक कंटेंट देखने को मिलता है। रील्स देखने और बनाने की रेस कुछ इस कदर बढ़ती जा रही है, कि समय-समय पर इंस्टाग्राम पर अलग-अलग ट्रेंड देखने को मिलते हैं। इस साल भी इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक ट्रेंडिंग रील्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं साल 2023 के कुछ ऐसे इंस्टाग्राम रील्स के गाने जिनपर इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा रील्स शेयर की हैं। हो सकता है आपने भी इन गानों पर कोई रील बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हो। आइए देखते हैं साल 2023 में लोगों ने सबसे ज्यादा किन गानों पर इंस्टाग्राम रील्स बनाई है।
साल 2023 में कई ऐसे गाने रहे, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर धूम मचा रखी थी। इनमे से एक ‘चांद बालियां’ गाना भी है। इस गाने पर इंस्टाग्राम पर लगभग 1.1 मिलियन रील्स बनाई गई हैं।
इसके साथ ही दुनिया भर में मशहूर हो रही फिल्म एनिमल का गाना हर जुबां पर चड़ दया है। ज्यादातर लोगों को इस्टाग्राम पर ‘अर्जन वैल्ली’ गाने पर अलग-अलग तरह की रील्स बना रहे हैं। अरजन वैली गाने पर अब तक करीब 665 हजार रील्स बनाई गई हैं।