भारत के उभरते युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने एशियन गेम्स में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 26 गेंद पर नाबाद 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस धाकड़ पारी का जश्न मनाने के लिए तिलक ने बेहद खास अंदाज अपनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, एशियन गेम्स 2023 में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंते हुए फाइनल में जगह बना ली है। 97 रन के लक्ष्य को मात्र 9.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसमें सबसे बड़ा योगदान तिलक वर्मा ने दिया। तिलक वर्मा ने टी-20I करियर में दूसरा अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद पारी खेली। तिलक ने अपनी के दौरान दो चौके और 6 सिक्स लगाए और खास अंदाज में जश्न मनाया।
तिलक ने सिक्स लगाकर अपना दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद तिलक ने जर्सी उठाकर अपने शरीर पर बने मां और बेस्ट फ्रेंड के टैटू की तरफ इशारा किया। तिलक ने अपना दूसरा अर्धशतक अपनी मां और बेस्ट फ्रेंड सम्मी को समर्पित किया। तिलक का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले तिलक ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपना पहला टी-20 अर्धशतक जड़ा था। तब तिलक ने रोहित शर्मा की बेटी समायरा के नाम अपना पहला अर्धशतक समर्पित किया था। समायरा के सिगनेर पोज को कॉपी करते हुए तिलक ने जश्न मनाया था।
बात करें सेमीफाइनल मैच की तो बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा जाकिर अली ने नाबाद 24 रन बनाए। भारत की तरफ से युवा स्पिनर साई किशोर ने तीन विकेट लिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40 रन) और तिलक वर्मा (नाबाद 55 रन) की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने एक विकेट गंवा कर टारगेट हासिल कर लिया।